HARYANA NEWS: आजादी से पहले के कानूनों में संशोधन करना वक्त की जरुरत है- दुष्यंत चौटाला

लोहारू: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बार एसोसिएशन लोहारू में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के हित के लिए पॉलिशी बनाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। युवा अधिकताओं को नए-नए कानून की जानकारी हो ताकि उनको मौका मिले इसके लिए प्रदेश में डिजिटल लाइब्रेरी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बार एसोसिएशन लोहारू को डिजिटल लाइब्रेरी के अपग्रेडेशन के लिए 11लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने के कानूनों में समय अनुसार आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को नए -नए कानूनों के प्रति अपडेट रहना चाहिए तभी उनको अच्छे अवसर प्रदान हों। चौटाला ने कहा कि कोरोना काल में न्यायालय में काफी केस लंबित हो गए थे लेकिन अब गति मिलनी शुरू हो गई है। सरकार का निरंतर प्रयास है कि न्यायालयों को लंबित केसों के निपटारे के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भवन निर्माण कमेटी को अधिक ग्रांट देने की सिफारिश भी की जा रही है। साथ ही वकीलों के नए चैंबर बनाने पर भी सरकार जोर दे रही है। कहीं भूमि की कमी पड़ती है तो राजस्व विभाग उसको उपलब्ध करवाने का काम करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने की अपील
उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा बार एसोसिएशन लोहारू से लाइब्रेरी में वाई-फाई लगाने की अपील की। उन्होंने अपील की कि अधिवक्ता हिसार की लाइब्रेरी का एक बार अवलोकन जरूर करके आएं जहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा युवा अधिवक्ताओं को कानून की विशेष तैयारी करवाई जा रही है। इसी का नतीजा है कि वह युवा अधिवक्ता आगे बढ़ रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री ने विकास का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में विकास की बात की जाए तो प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल सहित अनेक मुद्दों को विधानसभा के आगामी सत्र में उठाया जाएगा। जिसके बाद से हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश होगा जहां पर वकीलों की शिक्षा को बढ़ावा देने का काम शुरू होगा।
कानूनों में संशोधन करना वक्त की जरुरत है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आजादी से पहले के कानूनों में संशोधन करना वक्त की जरुरत है। इसलिए केंद्र सरकार बिल लेकर आई है। कानूनी सिस्टम को और मजबूत किया जा रहा है। जिस पर चर्चा चल रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा की संगठन के महिला सखी और बूथ योद्धा कार्यकर्मों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। समय की मांग पर कानूनों में संशोधन किया जा था है। जिसका मैं पक्षधर हूं।
किरण चौधरी को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान
उन्होंनेकिरण चौधरी के एस वाई एल के बयान पर कहा कि किरण चौधरी पढ़ी लिखी हैं उनका इस प्रकार के बयान अजीब लगता है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। जबकि पहले तो प्रदेश देश में कांग्रेस की सरकार थी। तब भी एस वाई एल बनाई जा सकती थी। उन्होंने सुरजेवाला के बयान को ओछी मानसिकता बताया और कहा की इसका जनता उन्हें जवाब देगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार से रेवाड़ी होते हुए की केएमपी तक राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। इससे आसपास के इलाके को काफी लाभ होगा इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी बातचीत हुई है।
Leave a Reply