राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की 3 तीन के लिए बढ़ाई हिरासत, जानें ईडी ने कोर्ट में क्या कुछ कहा
DELHI:दिल्ली के आप सांसद संजय सिंह का आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट से ईडी ने 5 दिन की रिमांड और मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला ईडी के पक्ष में सुनाया और संजय सिंह को 3 दिन के लिए ईडी की फिर से हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक संजय सिंह की हिरासत क बढ़ा दिया है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं।
3 तीन के लिए बढ़ी संजय सिंह की हिरासत
दरअसल ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे है और जांच में सहयोग नहीं कर रहे। उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ''हाल ही में रेड चंडीगढ़ में डाली गई है, जिस बिजनेसमैन की निशानदेही पर छापेमारी की गई है, उसका बयान दर्ज हो गया है और उसने कुछ ऐसी अहम जानकारी दी हैं, जिनका खुलासा इस वक्त नहीं किया जा सकता।''
कोर्ट के आगे एनकाउंटर का जताया डर
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि ईडी उसे रात के 10: 30 बजे बाहर लेकर जा रही थी। ईडी बिना कोर्ट के इजाजत के रात को बाहर लेकर जा रही थी। अगर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसके अलावा संजय सिहं के वकील रेबेका जॉन ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ''कस्टडी कोई अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए। इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए। पिछले पांच दिनों में उन्होंने ऐसे सवाल पूछे, जिनका जांच से कोई मतलब नहीं था।''
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply