‘दिल्ली में रहने पर इंफेक्शन और एलर्जी हो जाती’ नितिन गडकरी के इस बयान पर आप नेता ने कसा तंज
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि राजधानी दिल्ली में लगातार दिन रहने पर गले में इंफेक्शन और एलर्जी हो जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि प्रदूषण में 40 प्रतिशत परिवहन क्षेत्र से आता है। गडकरी के इस बयान के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसा है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी केंद्र सरकार ने संसद में बताया है। फैफड़ों की बीमारी (लंग्स डिजीज) और प्रदूषण का कोई लेना-देना नहीं है। नितिन गडकरी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली की हवा बेहद ज्यादा जहरीली हो चुकी है। साथ ही बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है। प्रदूषण की मोट परत ने राजधानी दिल्ली को चारों तरफ से घेर लिया है। जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पर रहा है।
प्रदूषण का करीब 40 प्रतिशत हमारे सेक्टर से जुड़ा है- गडकरी
गडकरी ने कहा कि आयात कम करना और निर्यात बढ़ाना ही असली राष्ट्रवाद है, लेकिन प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन की निर्भरता हमें पीछे खींच रही है। गडकरी ने कहा, 'दिल्ली आज प्रदूषण से त्रस्त है। मैं खुद जब दिल्ली में दो-तीन दिन रुकता हूं तो मुझे गले में इंफेक्शन हो जाता है। मैं सड़क परिवहन मंत्री हूं और प्रदूषण का करीब 40 प्रतिशत हमारे सेक्टर से जुड़ा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply