32 देशों में पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम शुरू, आज रवाना होंगे भारत के 3 डेलिगेशन

Indian Delegations: 21 मई को भारत ने एक अभूतपूर्व कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। जिसके तहत 07 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 32 देशों का दौरा करेंगे। इनमें से तीन डेलिगेशन आज रवाना हो रहे हैं। जिनका उद्देश्य पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को वैश्विक मंच पर उजागर करना है। साथ ही, भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई के पीछे के तर्क को दुनिया के सामने रखना है।
भारत की कूटनीतिक रणनीति का उद्देश्य
भारत ऑपरेशन सिंदूर के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को दुनिया के सामने लाने के लिए कूटनीतिक रणनीति अपना रहा है। इस कूटनीतिक अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान के आतंकवादी समर्थन को उजागर करना है। साथ ही, वैश्विक सहमति बनाकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई को बढ़ावा देना भी है। इन डेलिगेशनों का विशेष ध्यान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों जैसे - अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, और रूस पर है।
बता दें, प्रतिनिधिमंडलों में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दलों के 59 सांसद और पूर्व मंत्री शामिल हैं, जो भारत की एकजुटता को दर्शाते हैं। प्रत्येक डेलिगेशन में 7-8 सदस्य हैं, जिन्हें विदेश मंत्रालय के अधिकारी सहयोग देंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 20 मई को संसद भवन में इन डेलिगेशनों को ब्रीफ किया।
तीन डेलिगेशन का मिशन
आज रवाना होने वाले तीन डेलिगेशन में से पहले डेलिगेशन का नेतृत्व जेडीयू के नेता संजय कुमार झा करेंगे। यह डेलिगेशन जापान से अपनी यात्रा शुरू करेगा और इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। इसमें कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, बीजेपी की अपराजिता सारंगी, टीएमसी के यूसुफ पठान और अन्य शामिल हैं। यह डेलिगेशन समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में आतंकी खतरों पर चर्चा करेगा।
दूसरे डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना के नेता श्रीकांत शिंदे करेंगे। यह डेलिगेशन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अन्य अफ्रीकी देशों की यात्रा करेगा। इसका फोकस टेरर फंडिंग और पाकिस्तान की रणनीतिक कमजोरियों को उजागर करना है।
तीसरे डेलिगेशन का नेतृत्व डीएमके की नेता कनिमोझी करुणानिधि करेंगी। यह डेलिगेशन 22 मई को रूस से अपनी यात्रा शुरू करेगा और स्लोवेनिया, ग्रीस, लात्विया और स्पेन का दौरा करेगा। यह डेलिगेशन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों के साथ आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई पर चर्चा करेगा।
Leave a Reply