करण देओल की शादी में शामिल नहीं होंगी हेमा मालिनी! कारण जान हो जाएंगे हैरान

Entertainment: सारी तैयारियों हो गई है...घर दुल्हन की तरह सज चुका है...और प्री-वेडिंग भी शुरू हो गया है। दरअसल सन्नी देओल का बेटा करण देओल अपनी गर्लफ्रैंड से 18 जून को शादी करने जा रहे है। इसके लिए कुछ दिन पहले रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें संबे समय के बाद अभय देओल नजर आए। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लेकिन इस सेरेमनी में हेमा मालिनीऔर उनकी बेटियों नजर नहीं आई। अब सवाल है कि क्या हेमी मालनी शादी में नहीं आएंगी?
शादी में नहीं शामिल होंगी हेमा मालनी
वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हेमा मालिनी हमेशा धर्मेंद्र के पहले परिवार से एक गरिमापूर्ण दूरी बना रखी है। इसलिए वह शादी में नहीं आएंगी। वहीं एक कारण यह भी हो सकता है कि हेमा की बेटियों की शादी में धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बेटे शामिल नहीं हुए थे। हालांकि सूत्र के अनुसार, ईशा देओल और आहना देओल अपने-अपने पतियों के साथ शादी अटेंड कर सकती हैं।
कहां से शुरू हुआ मामला
दरअसल हुंआ क्या साल 1954 में 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता देओल और अजीता देओल हैं। इसके बाद 25 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा।
इस दौरान उन्हें एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली थी। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी से पहले प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था इसलिए हेमा मालिनी संग दूसरी शादी करने पर खूब हंगामा मच गया था। हेमा मालिनी संग शादी के बाद से ही प्रकाश कौर और उनके बच्चे हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से खास संबंध नहीं रखते हैं।
Leave a Reply