Delhi Fire: मुखर्जी के कोचिंग सेंटर में लगी भयानक आग, छात्रों ने रस्सी के सहारे बचाई अपनी जान, सभी विद्यार्थी सुरक्षित

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी। यहां पर एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। सभी छात्रों ने रस्सी का सहरा लेकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना दमकल विभाग की दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं, बचाव कार्य जारी है।
आपको बता दें कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के गयाना भवन में आग लगई है। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बाहर निकलने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल सभी छात्रों को बचा लिया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 12:27 बजे हमें कॉल मिली की एक बिल्डिंग में आग लगी है। बाद में पता चला कि वे कोचिंग सेंटर है और उसमें कुछ बच्चे फंसे हुए हैं। हमने कुल 11 गाड़िया भेजी। आग पर काबू पा लिया गया है। मीटर में आग लगी थी। कुछ बच्चे घबरा कर खिड़की से बाहर आ गए। 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 12:27 बजे हमें कॉल मिली की एक बिल्डिंग में आग लगी है। बाद में पता चला कि वे कोचिंग सेंटर है और उसमें कुछ बच्चे फंसे हुए हैं। हमने कुल 11 गाड़िया भेजी। आग पर काबू पा लिया गया है। मीटर में आग लगी थी। कुछ बच्चे घबरा कर खिड़की से बाहर आ गए। 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
Leave a Reply