Varun Gandhi:फिर अपनी ही सरकार पर भड़के वरुण गांधी, संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर उठाए सवाल

Varun Gandhi: भाजपा सांसद वरूण गांधी एक फिर अपनी सरकार पर सवाल उठाने के मुद्दे पर चर्चाओं में आ गए है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए है। साथ ही उन्होंने लोगों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। दरअसल अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है, जिसको लेकर अपनी ही सरकार पर वरूण गांधी ने सवाल किया है कि बिना किसी जांच के तुरंत अस्पताल के लाइसेंस को कैसे निलंबित कर सकते है।
वरूण गांधी ने फिर अपनी सरकार पर उठाए सवाल
वरूण गांधी ने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, गहन जांच के बिना, अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस का त्वरित निलंबन उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है जो न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बल्कि अपनी आजीविका के लिए भी संस्थान पर निर्भर हैं। जबकि, जवाबदेही महत्वपूर्ण है, यह जरूरी है कि निष्पक्षता और निष्पक्षता के सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए।
अस्पताल के लाइसेंस को रद्द करके का है मामला
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को मेरा पत्र आदरपूर्वक इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करता है। मुझे आशा है कि हमारे नागरिकों की चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच निर्बाध रहेगी, जबकि सरकार एक पारदर्शी जांच सुनिश्चित करती है जो तत्काल चिंताओं को संबोधित करती है, और किसी भी प्रणालीगत मुद्दों की पहचान करती है और उन्हें ठीक करती है जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना में योगदान दे सकते हैं।
‘ये आम जनता के लिए अन्याय है’
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि सवाल सिर्फ संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों का और उनके परिवार का ही नहीं है बल्कि उस आम जनता का भी है जो हर दिन अस्पताल में इलाज कराने आती है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि' ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार' नहीं। कहीं ‘नाम' के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम' न बिगाड़ दे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply