20 घंटे ज्वेलरी शोरूम के अंदर....25 करोड़ की चोरी को ऐसे दिया गया अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Robbery:दिल्ली में ही सबसे बड़ी चोरी को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे है। पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके बारे में अब ऐसी-ऐसी चीजें बाहर निकल कर आ रही है जिससे पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि वह आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला है और उसका सैलून का काम है। हालांकि उसकी चोरी करके का प्लान जब दिमाग मे आया जब उससे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का चस्सका लगा। उसके बाद उसने चोरी करनी शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है। वहीं जब बिलासपुर में उसकी तलाश शुरू होने लगी तो वह भागकर दिल्ली आ गया। जहां सकी नजर उस ज्वेलरी के ऊपर पड़ी और फिर उसने उसमें चोरी करने का प्लान बनाया।
25 करोड़ की चोरी करने वाला चोर है काफी शातिर
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक सैलून में लोगों के बाल काटने का काम करते था लेकिन वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। जिसके बाद उसने सैलून के साथ-साथ एक और काम करने की सोची। हालांकि उसने दूसरा काम चोरी चुना। उसने सबसे पहले अपनी ही इलाके में चोरी करनी शुरू की। फिर जब उसकी तलाश पुलिस करने लगी तो वह भागकर दिल्ली आ गया। दिल्ली आते ही उसकी नजर ज्वेलरी शोरूम पर पड़ी जिसके बाद उसने वहीं सोच लिया कि वह सी शोरूम में चोरी करेगा।
करीबन 20 घंटों तक शोरूम में रहा
जिसके बाद उसने प्लान बना। उसने चोरी करने के लिए शोरूम की छत से घुसने का प्लान बनाया और ऐसा करने में वह कायाब भी हो गया। बताया जा रहा है कि वह शोरूम में करीबन 20 घंटे तक रहा। क्योंकि आरोपी रविवार के रात शोरूम में घुसा था। और सोमवार की रात बाहर आया था। आरोपी को पता था कि सोमवार के दिन सभी शोरूम बंद रहते है। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि वह ना किसी गैंग मे शामिल है और ना उसके साथ कोई काम करता है। वह चोरी करने के लिए पहले खुद प्लान बनाता है फिर सृउसी समय लोगों को इकट्ठा करता है और वह हर बार अलग-अलग लोगों को लेता था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply