भारत की आलोचना करने पर अमेरिकी एक्सपर्ट ने पीटर नवारो को खूब लताड़ा, कहा - ये बेलगाम तोप...
US-India Relations: हाल के दिनों में अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव और रूस से तेल खरीद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच, व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर तीखे हमले किए, जिसके जवाब में अमेरिकी विशेषज्ञ और पूर्व राजनयिक इवान ए. फेगेनबाम ने उन्हें कड़े शब्दों में लताड़ लगाई। फेगेनबाम ने नवारो को ‘बेलगाम तोप’ करार देते हुए कहा कि उनके बयानों से अमेरिका-भारत संबंधों को गंभीर नुकसान हो रहा है।
नवारो के बयानों ने बढ़ाया तनाव
बता दें, पीटर नवारो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और उनकी टैरिफ नीतियों के प्रमुख रणनीतिकार माने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी का युद्ध’ करार देते हुए दावा किया कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर मास्को की युद्ध मशीन को वित्तीय सहायता दे रहा है। नवारो ने यह भी कहा कि भारत की ऊर्जा नीति और उच्च टैरिफ नीतियां अमेरिकी उपभोक्ताओं और करदाताओं के लिए नुकसानदायक हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारत को 'तेल का लॉन्ड्रोमैट' (धुलाई मशीन) और ‘मुनाफाखोर’ जैसे शब्दों से नवाजा, जिससे भारत में व्यापक नाराजगी देखी गई।
इवान फेगेनबाम का करारा जवाब
नवारो के इन बयानों पर अमेरिका के ही एक प्रमुख एशिया विशेषज्ञ और दो पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्रियों के सलाहकार रहे इवान ए. फेगेनबाम ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने नवारो को ‘बेलगाम तोप’ (Loose Cannon) कहकर उनकी बयानबाजी की निंदा की। फेगेनबाम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'नवारो जैसे लोग अपनी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से अमेरिका-भारत संबंधों में पिछले 25 वर्षों की कड़ी मेहनत को बर्बाद कर रहे हैं। यह कहना कि यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर गुजरता है, पूरी तरह बेतुका और हास्यास्पद है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply