Iraq accident: सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अचानक लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Iraq accident: इराक में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14छात्रों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। सकी जानकारी पाकर मौके पर पुलिस और दमकम विभाग की टीम पहुंची। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बात आग पर काबू पाया। लेकिन यह हादसा कैसे और क्यों हुआइसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इराक के एक हॉस्टल में भीषण आग
जानकारी के अनुसार, नॉर्दन इराक के सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लग गई। इसमें 14 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 18छात्रों के गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। वहीं सोरन विश्वविद्यालय के टीचर और छात्र सभी इस घटना से आहत हैं।
इराक के पीएम ने जाहिर किया दुख
इस हादसे के बाद इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। हमने इस घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
Leave a Reply