Weather Update: दिल्ली-NCR में एक बार फिर तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

Weather Update: अक्टूबर के महीने के शुरूआत हो चुकी है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार दिल्ली समेत देश के राज्यों में दशहरा बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, एक बार फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 5 से 7 अक्टूबर के बीच एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। राजधानी में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। इस महीने के अंत तक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश होती रहेगी।
तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पहाड़ी उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को 50 किलोमीटर प्रति की रफ्तार तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की वजह से तापमान में गिराटव दर्ज की जा सकती है।
तापमान में दर्ज होगी गिरावट
मौसम में इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के बाद अक्टूबर के दूसरे महीने में तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है। साथ ही पहाड़ियों इलाके से ठंडी हवाएं मैदान इलाकों तक बहने लगेंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply