दिल्ली में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भी बारिश अनुमान

Weather News: दशहरे के बाद देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आज तेज बारिश और हवाओं के साथ आंधी आ सकती है। इस बारिश के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी और कुछ जगहों पर गरज-चमक भी हो सकती है। बारिश से सुबह-शाम की ठंडक महसूस होगी। इससे पहले लगातार कई दिनों से दिल्ली में उमस और गर्मी बनी हुई थी।
यूपी के कई जिलों में बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आज बारिश होने की से है। वहीं, वाराणसी में ही 21 घंटे में 187 मिमी बारिश दर्ज हुई, जिसने 125 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। अलग-अलग जिलों में बारिश का असर अलग तरह से दिखाई देगा। कहीं हल्की बूंदाबांदी, कहीं मध्यम बारिश, तो कहीं तेज हवाएं।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड में वादियों के कारण बादलों के जमने की संभावना है। मानसून की अवशिष्ट गतिविधि और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण ये मॉनसून सिस्टम आगे बढ़ रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply