UP NEWS: शामली मे 1 लाख का इनामी बदमाश नफीश मुठभेड़ में ढेर, शामली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अपराध पर लगाम कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीश पुत्र मुदा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ कांधला थाना क्षेत्र के गांव भाभीसा के जंगलों में हुई, जहां एसओजी टीम और कांधला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह कुख्यात बदमाश ढेर हो गया। नफीश पर करीब 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। इनमें से वह तीन मामलों में वांछित चल रहा था।
मृतक नफीश शामली जिले के कांधला कस्बे का निवासी था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नफीश अपने एक साथी के साथ भाभीसा के जंगलों में छिपा हुआ है। इस पर एसओजी और कांधला पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें नफीश को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरे बदमाश की तालाश में पुलिस
मुठभेड़ के दौरान नफीश का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने नफीश के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है। यह मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे हुई और पुलिस ने इलाके में काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
‘अपराध और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी’
शामली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नफीश एक शातिर और खतरनाक अपराधी था, जिसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी या मुठभेड़ में मारे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।
Leave a Reply