UP NEWS: सीएम योगी ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लिया आड़े हाथ, कहा- सत्य और शाश्वत है सनातन धर्म

गोरखपुर: इन दिनों प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आज़ादी का अमृत महोत्सव भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि माटी को नमन, वीरों को वंदन, विरासत के सम्मान के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हर नगर निकाय, विकास खंड से ये कलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है। वहीं प्रदेश भर से एकत्रित हुए कलश स्थापित किए जाएंगे।
कुल 1500 कलश इकट्ठा कर लखनऊ पहुंचाई जाएगी
आपको बता दें मेरी माटी मेरा देश के तहत माटी को नमन वीरों को वंदन विरासत को आगे बढ़ाते हुए आज इस कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर से हुई।सीएम योगी के नेतृत्व में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेरा माटी मेरा देश के तहत कलश स्थापना के लिए एकत्र हुए और गोरखनाथ मंदिर की पवित्र माटी को कलश में देते हुए सीएम योगी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से नगर निकाय और विकास खंड से कुल 1500 कलश इकट्ठा कर लखनऊ पहुंचाई जाएगी। प्रत्येक जिले से दो कलश लखनऊकलश वाटिका में एकत्र होगा फिर वो दिल्ली जायेगा।
I.N.D.I.A. गठबंधन को सीएम योगी ने लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही सीएम योगी ने I.N.D.I.A. गठबंधन को आड़े हाथ लिया। सनातन धर्म सत्ता परजीवियों' से नहीं मिटने वाला है। बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से ना मिटने वाले सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालना है। सनातन धर्म सत्य और शाश्वत है।
Leave a Reply