‘पंजाब इज नॉट इंडिया’, खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में एक और हिंदू मंदिर को बनाया निशाना

Hindu Temple In Canada: कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर का है, जहां बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। ताजा मामला अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास को "बंद" करने की धमकी देने से एक दिन पहले आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस मंदिर पर हमला हुआ वह माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर है। यह घटना गुरुवार सुबह की है। जब रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को मंदिर को हुए नुकसान की जानकारी मिली। मंदिर प्रबंधन के सदस्य रोहित ने मीडिया को बताया कि मंदिर की बाहरी दीवार पर लगी भित्तिचित्र हटा दिया गया है।
SFJसमर्थकों ने वैंकूवर दूतावास बंद करने का धमकी दी थी
इससे पहले ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के विदेश मंत्रालय और वैश्विक मामलों के मंत्रालय को वैंकूवर में अपने राजनयिक परिसर पर कथित खतरे के बारे में सूचित किया था। दरअसल, अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के समर्थकों ने शुक्रवार को वैंकूवर वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आह्वान किया था। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही मंदिर को खालिस्तान चरमपंथियों ने निशाना बनाया था।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक हिंदू मंदिर को बनाया निशाना
बता दें कि इससे पहले अगस्त में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में ही एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था। इसके आरोप भी खालिस्तान समर्थकों पर लगे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर के गेट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपकाए गए थे। बता दें कि, जिस खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए गए हैं उसकी इसी साल 18जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था।
Leave a Reply