Bareilly Communal Violence: बरेली नहीं जाएंगे सपा प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने दी इजाजत, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट

Bareilly Communal Violence:26 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए और काफी ज्यादा संपति का भी नुकासान हुआ। इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के एक डेलीगेशन पीड़ित परिवार से मिलने जाने वाला था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली की सीमा में प्रवेश न करें।
जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने अपने आदेश में कहा कि इन हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जनपद की सुरक्षा बनाए रखने के लिए बाहर के नेताओं को आने से रोका गया है। इस आदेश के पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को नोटिस दिया और उनको उनके आवास पर रोक दिया गया। साथ ही उन्हें बरेली नहीं जाने की हिदायत दी। इस पर पुलिस ने कहा कि अनुमति के बिना बरेली जाने की इजाजत नहीं है।
पुलिस की सपा नेताओं पर कड़ी नजर
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रमान बर्क और मोहिबुल्लाह बरेली पहुंचने वाले थे, लेकिन पुलिस ने सभी नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है और उन्हें जाने बरेली जाने से रोक दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply