IND VS SA: टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका ने फिर किया सरेंडर, 8 विकेट से जीता मुकाबला

IND VS SA: साउथ अफ्रीका को 4 दिन के अंदर दूसरी बार टीम इंडिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार, 17 दिसंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को महज 116 रनों पर ढेर कर दिया और फिर महज 17 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत के स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 95 रन पर ढेर हो गई। फिर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कहर बरपाया। अब 3 दिन बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को तबाह कर दिया। अर्शदीप और आवेश खान की जोड़ी ने मिलकर 9 विकेट लिए।
अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में ही इसकी शुरुआत कर दी। उन्होंने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन को लगातार गेंदों पर आउट किया। फिर 10वें ओवर तक अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन और टोनी डि जॉर्जी के विकेट भी ले लिए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 52 रन पर 4 विकेट गंवा दिए और चारों विकेट अर्शदीप के खाते में गए, जिन्होंने अपने करियर के पिछले 3 वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया था।
Leave a Reply