Jaipur News: बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, 1 की मौत; इलाके में तनाव की स्थिति

Jaipur News:राजस्थान के जयपुर में युवाओं के बीच मारपीट हुई। इस घटना के दौरान एक युवक की हत्या गई। युवक का नाम इक़बाल बताया जा रहा है। हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन सुभाष चौक इलाके में दो बाइकों में टक्कर हो गई है। जिसके बाद बाइक सवार युवकों की बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान इकबाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिए गए।
50 लाख और नौकरी की घोषणा
इसके साथ ही इलाके के विधायक अमीन कागजी और रफीक खान ने सीएम से मुलाकात की। सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख देने की घोषणा की। संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ की घोषणा की। आरोपियों की जल्द से जल्द की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस ने स्थिति को किया काबू
फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इकबाल की हत्या में शामिल 3 संदिग्धों को पुलिस ने राउंड अप किया है। हिरासत में संदिग्धों से पूछताछ के साथ शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply