राजस्थान में हैवानियत की हद पार, युवक को एक बार नहीं 8 बार ट्रैक्टर से कुचला, हुई मौत

Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर में हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां एक ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई है। युवक को एक बार नहीं कम से कम 8 बार ट्रैक्टर से कुचला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के बहादुर और अंतर सिंह गुर्जर के पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। वहीं विवाद के दौरान युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बयाना के सदर थाना इलाके के गांव अड्डा का मामला बताया जा रहा है। जमीनी विवाद में अतर सिंह पक्ष के निरपत नाम के युवक को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। चार दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। साथ ही 8 लोग घायल हो गए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई हुई थी। बताया जा रहा है कि बहादुर सिंह गूर्जर के लोगों ने दूसरे पक्ष की जमीन पर कब्जा करने के लिए चले गए। इस दौरान दोनों पक्षों की बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस दौरान 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने उसको कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Leave a Reply