Weather Update: गुजरात और हिमाचल में बारिश ने मचाया कोहराम, इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast: देशभरमें मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना बेहाल किया हुआ है। झमाझम बारिश के वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच गुजरात में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का कहर जारी है। बीते काफी दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन ठप सा हो गया है। मौसम विभाग ने इन दो राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आज चंबा, कांगड़ा के सुदूर इलाकों में बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसके बाद सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। वहीं बिहार में राज्य के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सारण, गोपालगंज, सुपौल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अरवल, गया, नालंदा, भभुआ, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
Leave a Reply