PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री मोदी का सागर दौरा आज, संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

PM Modi Madhya Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 अगस्त) को यानी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास के भव्य मंदिर-विशाल स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।
पीएम मोदी एनएचएआई की भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1582.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजनाओं की शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ढाना के एयर स्ट्रिप में रैली को संबोधित भी करेंगे।
सीएम शिवराज समेत कई नेता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई मंत्री, सांसद, विधायक और नेता भी शामिल होंगे। उनके अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी कार्यक्रम में शिरक्त करेंगे। पीएम मोदी के सागर दौरे को लेकर जहां एक तरफ तो बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की जनता भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित है। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आएंगे। वहां, से उनका काफिला निर्धारित कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेगा।
साल के अंत में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर वहां तमाम सियासी दलों की हलचल बढ़ गई है। पीएम मोदी का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार एक बार फिर से राज्य में अपनी सत्ता कायम रखने पर जोर लगा रही है। वहीं, दूसरी तरफ तमाम विपक्ष पार्टियां बीजेपी को सत्ता से बाहर करने कोशिश में जुटी हुई है। पीएम मोदी का दौरा मध्य प्रदेश बीजेपी में एक बूस्टर के तौर पर देखा जा रहा है।
बसपा ने जारी की उम्मदीवारों की पहली लिस्ट
इन सबके अलग मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि बसपा पहले ऐसी पार्टी है जिसने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा ने अपनी पहली लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
Leave a Reply