लालू-राबड़ी के आवास पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, पूर्व सीएम के सामने रखी ये मांग

Bihar assembly Elections 2025: बिहार के खदुमपुर विधानसभा के राजद विधायक सतीश कुमार के विरोध में लोग शनिवार, 4 अक्टूबर को सड़क पर उतार आए। इसके साथ ही लोगों ने पटना स्थित लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सरकारी आवास में घुसकर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि विधायक को दोबारा टिकट न दिया जाए। लोगों ने जोर से नारे लगाते हुए कहा कि चोर विधायक नहीं चाहिए, सतीश कुमार को हराना है।
लोगों ने बताई अपनी समस्या
बता दें कि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग अचानक लालू-राबड़ी के घर के अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक सतीश कुमार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और जनता की समस्याओं की अनदेखी की गई है। इस कारण उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से साफ कहा कि अगर राजद ने सतीश कुमार को टिकट दिया तो जनता इसका विरोध करेगी। लोगों का कहना था कि टिकट किसी ऐसे उम्मीदवार को दिया जाए जो क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करे।
राजद नेतृत्व की बढ़ी परेशानी
लालू-राबड़ी घर पर अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक आवास परिसर में नारेबाजी और हंगामा होता रहा। इस कारण राजद नेतृत्व की परेशानी बढ़ गई है। एक ओर चुनाव नजदीक हैं, वहीं दूसरी ओर टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी विरोध बढ़ रहा है। पार्टी को अब ये तय करना होगा कि मखदुमपुर से मौजूदा विधायक को टिकट दिया जाए या किसी नए चेहरे को मौका मिले।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply