‘ना प्रचार और ना लगाएंगे पोस्टर...जिसको वोट देना है दो नहीं तो मत दो’, लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। पिछले कुछ दिनों पहले उन्होंने डीजल को लेकर एक एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने डीजल वाहनों वाली कंपनी को चेतावनी दी थी। वहीं अब उन्होंने चुनाव को लकेर कहा कि वह ना ही प्रचार करेंगे और ना ही की पोस्टर लगाएंगे। जिस को वोट देना है दे ना देना है मत दो।
लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी का बयान
दरअसल नितिन एक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें उन्होंने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र में ना प्रचार करेंगे और ना पोस्टर लगाएंगे। गड़करी आगे कहते है कि मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंन लोकसभा चुनाव में सोच लिया है कि बैनर-पोस्टर नहीं लगाएंगे। चाय पानी भी नहीं करवाएंगे, वोट देना है तो दो नहीं तो मत दो। तुमको माल-पानी भी नहीं मिलेगा। लक्ष्मी दर्शन नहीं होंगे। देशी-विदेशी भी नहीं मिलेगी। मैं पैसा खाऊंगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा। यह विश्वास करिए।
वोट देना है दो नहीं तो मत दो- नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि आजकल मतदाता काफी समझदार हो गए है वह सभी उम्मीदवारों को समर्थन देते है लेकिन वोट उसी को देते है जिसे वो समझते है कि वह यह सही उम्मीदवार है। लोग सोचते है कि पोस्टर लगाकर और कुछ प्रलोभन देकर चुनाव जीतते है लेकिन मेरा इस रणनीति में विश्वास नहीं है। एक बार मैंने भी ये रणनीति अपनाई थी और मतदाताओं को एक-एक किलो मटन बांटा था लेकिन मैं चुनाव हार गया था। मतदाता काफी समझदार है। बता दें कि 2019 के लोकसभा तुनाव में नितिन गडकरी ने नागपुर सीच से कांग्रसे अम्मीदवार नाना पटोले को दो लाख से अधिक वोटों से हराया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply