MP Road Accident : भिंड और पन्ना में बड़ा सड़क हादसा, आठ लोगों की दर्दनाक मौत

Road accident in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में आज दो जगहों पर सड़क हादसे में लोगों की जान चल गई। पहला हादसे भिंड में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना पन्ना में हुई। जहां मंदिर से लौट रहे भाई-बहनों समेत तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है।
पहला हादसा भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईव के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में मशहूर गोताखोर भोला खान की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
कैंटर चालक वाहन लेकर फरार
फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को लेकर भाग निकला। पीछा करने पर उसने कुछ दूरी पर कैंटर छोड़ दिया और फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
पन्ना में हुआ दूसरा हादसा
दूसरा हादसा पन्ना जिले में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक और उसकी दो बहनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय लालकरन आदिवासी अपनी ममेरी बहनों अनारकली (10) और अंजलि (13) के रूप में हुई है। यह सभी लोग बड़ी देव पद्मावती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply