सनातन धर्म पर बयान देने पर तमिलनाडु CM के बेटे की बढ़ी मुसीबतें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Udhayanidhi Statement : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। और उदयनिधि मुसीबतों में फंस गए हैं। दरअसल, उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ये शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दर्ज कराई है। उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सनातन धर्म को लेकर उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान देने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120B, 153A, 295, 504 और आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्या था मामला
सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। जिसके बाद ये बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। उदयनिधि ने शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा,'सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।'उदयनिधि स्टालिन ने कहा,'सनातन नाम संस्कृत का है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।'
बीजेपी ने किया पलटवार
उदयनिधि के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया उन्होंने कहा है कि उदयनिधि स्टालिन ने देश की 80फीसदी आबादी के नरसंहार का आह्वान किया है।वहीं इस बयान के बाद अमित मालवीय ने आगे कहा,'तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे और DMK सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है। उनका मानना है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए और केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए। संक्षेप में वह सनातन धर्म का पालन करने वाली भारत की 80फीसदी आबादी के नरसंहार के लिए आह्वान कर रहे हैं।
Leave a Reply