महुआ मोइत्रा का उलटा पड़ा पासा! खुद के ही वकीन ने छोड़ा साथ, जानें क्या है पूरा मामला

Mahua Moitra Delhi Court: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि आज दिल्ली हाईकोर्ट में उनके द्वारा की गई मानहानि की सुनवाई की गई। जिसमें सांसद का पक्ष ही पलट गया। दरअसल सांसद के वकीन ने हितों के टकराव की बात कहकर इस केस से अपने कदम पीछे हटा लिए है। अब टीएमसी सांसद का अगला कदम क्या होगा इसके बारे में चलिए आपको बताते है।
महुआ के वकीन ने छोड़ा उनका ही साथ
दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद महुआ ने इन आरोपों के जवाब में दुबे के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई की गई। लेकिन महुआ के वकील ने खुद को इस केस से अलग कर लिया।महुआ के वकील ने कहा कि इम मामले में हितों के टकराव है। अब इस केस की आगे मैं कोई भी पैरवी नहीं करूंगा।
मानहानि केस की पैरवी करने से किया इंकार
बता दें कि महुआ मोइत्रा के मित्र और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई महुआ के निजी मित्र रह चुके हैं। इतना ही महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायण ने देहद्राई को कॉल करके मामला वापस लेने को कहाहैजिसकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। वहीं इस पर जज ने कहा कि अगर ऐसा सच है तो इस मामले की पैरवी शंकरनारायण नहीं कर सकता है। इसके बाद गोपाल शंकरनारायण ने अपने आप को इस मामले से अलग कर लिया।
इसके अलावा इस मामले में जस्टिस दत्ता ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं! उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि आप इस मामले पर प्रतिवादी के संपर्क में हैं? वहीं इस पर शंकरनारायण ने जवाब दिया कि मैंने अपने क्लाइंट से बात की और कहा कि मैं जय देहाद्राई को जानता हूं। मुझे उनसे बात करने का प्रयास करने दीजिए।
Leave a Reply