Madhya Pradesh Election 2023: शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने मैदान में उतारा ‘हनुमान’, जानें कौन हैं विक्रम मस्तान

Madhya Pradesh Election 2023: विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में बिजी चल रहे है। इस बीच आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी की है। वहीं बात करें मध्य प्रदेश की तो कांग्रस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। वहीं बुधनी विधानसभा सीट से से अभिनेता विक्रम मस्तान को टिकट दिया गया है। इनका मुकाबला मौजूदा भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री से होगा। अब बात करते है कि यह विक्रम मस्तान है कौन?
शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में ‘हनुमान’की एंट्री
दरअसल विक्रम मस्तान ने टीवी के कई शोज में काम किया है जिसमें से टीवी का पॉपुलर शो रामायण है। जिसमें उन्होंने भगवान हनुमान का किरदार निभाया था। इस किरदार ने ही उनको घर-घर में पहचान बना दी। उनका पूरा नाम विक्रम मस्तान शर्मा है। वहीं हाल ही में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बने थे। विक्रम मस्तान मूल रूप से बुधनी के रहने वाले है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस को जॉइन किया है। पार्टी में सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा था कि हनुमान जी का काम सेवा करना है और मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं। इतना ही नहीं कमल नाथ ने बीते दिनों नर्मदा सेवा सेना संगठन का गठन किया था जिसका सह प्रभारी भी विक्रम मस्तान को बनाया गया था।
राज्य की 144 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 30 और तलंगाना में 50 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।कांग्रेस की जारी लिस्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के वीआईपी सीट माने जाने वाले छिंदवाड़ा से पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस हाई प्रोफाइल सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। बता दें, पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में विवेक को यहां से कमलनाथ के हाथों 25हजार वोटों से हार मिली थी।
Leave a Reply