J&K: सुरक्षाबलों ने पुंछ में 2 आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir Encounter: पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए नापाक कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। बुधवार को सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को पिछले 48 घंटों में ये दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। 2 आतंकी LOCके रास्ते पुंछ के मंडी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों का सामना भारतीय सेना के जवानों से हो गया। इस पर भारतीय सेना के जवानों ने दोनों आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। भारतीय सेना ने 1 आतंकी का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश जारी है। आतंकी के पास से गोला-बारूद समेत कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।
5-6 सितंबर की रात पुंछ जिले में दो आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते देखा गया। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अन्य आतंकियों के शवों की तलाश जारी है।
Leave a Reply