Israel-Palestine Conflict: हमास ने अचानक क्यों इजरायल पर दागे 5 हजार रॉकेट? अबतक 300 लोगों की मौत

Israel-Palestine Conflict:इजरायल और हमास में अचानक शुरू हुई लड़ाई ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है। इतनी ही नहीं हमास ने रात भर इजरायल पर रॉकेट दागे होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हमास ने शनिवार की सुबह अचानक इजरायल पर 20 मिनट में कम से कम 5 हजार रॉकेट दाग दिए। जिसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी रॉकेट दागे। लेकिन दोनों की बीच की लड़ाई में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। अबतक इजरायल में 300 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है। सके अलावा घायलों की संख्या 3500 से अधिक हो गई है।
दरअसल इस्राइल के खिलाफ फिलिस्तीन के सशस्त्र संगठन हमास ने 'ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड' शुरू किया है। हमास का दावा है कि उसने पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं, वहीं इस्राइल ने इस बात की पुष्टि की है कि हमास के लड़ाके उसके कब्जे वाले इलाकों में घुस गए हैं।बता दें कि मई 2021 में दोनों के बीच 11 दिन चले युद्ध के बाद सबसे बड़ा टकराव है। लेकिन अब सवाल है कि किस वजह से ये हमला किया जा रहा है। तो इसके जवाब हमास के एक प्रवक्ता ने दिया है।
क्यों शुरू हुआ इजरायल और हमास के बीच संघर्ष?
हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “यह हमला उन सभी अत्याचारों का जवाब है जो फिलिस्तीनी नागरिक दशकों से सहते आ रहे हैं” उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा में अत्याचार रोके। फिलिस्तीनी लोगों पर अत्याचार बंद हो। अल-अक्सा जैसे हमारे पवित्र स्थल को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। टेलीग्राम पर किए एक पोस्ट में हमास ने अरब और इस्लामिक देशों से इस लड़ाई में साथ देने का अह्वान भी किया है।
हमास ने इजरायल के नागरिकों को बनाया बंधक
इसके अलावा इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा।
हमले को लेकर इजरायल ने शुरू की अपना ऑपरेशन
वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है। इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर रहे हैं। हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन में नहीं। उन्होंने हमले की अपडेट बताते हुए कहा कि आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया। दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने आगे कहा कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी सिक्योरिटी सिस्टम के चीफ को बुलाया और हमास के ठिकानों को तबाह करने का आदेश दिया, साथ ही बड़े पैमाने पर आर्टिलरी जुटाने का आदेश दिया है। हम हमास के हमले का करारा जवाब देंगे। दुश्मन को इसकी अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply