ट्रंप की मध्यस्थता से नया दौर, शांति योजना के तहत हमास के हाथों आज रिहा होंगे 20 बंधक; सहायता ट्रक गाजा पहुंचे

Israel Hamas: दो सालों से चले आ रहे इस्राइल-हमास संघर्ष में आज एक ऐतिहासिक मोड़ आ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से बने युद्धविराम समझौते के तहत हमास द्वारा 20बंधकों की रिहाई की उम्मीद है। ये बंधक 07अक्टूबर 2023के हमास के हमले के दौरान अपहृत किए गए थे, जिसमें 1,200से अधिक इस्राइली मारे गए थे। साथ ही, शांति योजना के पहले चरण के तहत इस्राइली सेना गाजा के कुछ हिस्सों से पीछे हट रही है, जबकि फलस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शुरू हो चुकी है।
बंधकों की रिहाई की उम्मीद
इस्राइली अधिकारियों के अनुसार, हमास को दोपहर 12बजे (स्थानीय समय, सुबह 9:30बजे भारतीय समय) तक सभी 48बंधकों (20जीवित और 28मृतकों के शव) को रिहा करने का समय दिया गया है। हालांकि, अरब स्रोतों के हवाले से खबर है कि रिहाई दो चरणों में हो सकती है—सुबह 8बजे पहला चरण और 10बजे दूसरा। इस्राइल सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा 'हम सभी 20जीवित बंधकों को एक साथ रेड क्रॉस के हवाले किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। हम पूरी तरह तैयार हैं और तुरंत उनका स्वागत करेंगे।'
जानकारी के अनुसार, ये 20जीवित बंधक ज्यादातर पुरुष हैं, जिनमें नागरिक और सैनिक शामिल हैं। इनमें से कुछ को सुरंगों, मस्जिदों और विस्थापित फलस्तीनियों के तंबुओं में रखा गया था। हमास ने पहले ही कुछ बंधकों के वीडियो जारी किए थे, जो उनके कठोर हालातों को दर्शाते थे। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रिहाई के बाद बंधकों को हेलीकॉप्टर से रीम सैन्य अड्डे ले जाया जाएगा, जहां राष्ट्रपति ट्रंप उनका स्वागत करेंगे।
शांति योजना का पहला चरण
ट्रंप के 20-सूत्री शांति योजना के पहले चरण के तहत इस्राइली सेना ने गाजा के शहरी इलाकों से 24घंटे के भीतर पीछे हटना शुरू कर दिया है। सेना अब गाजा के लगभग 53%हिस्से पर नियंत्रण रखेगी। इस्राइल ने 250फलस्तीनी कैदियों (जिनमें उम्रकैद की सजा काट रहे शामिल हैं) और 1,700युद्ध के दौरान गिरफ्तार फलस्तीनियों की रिहाई की सूची जारी की है। ये कैदी 21से 64वर्ष के बीच के हैं, जिनमें से कई 1980-90के दशक से जेल में हैं।
वहीं, गाजा में सहायता का प्रवाह बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि ईंधन, चिकित्सा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं के ट्रक रफाह सीमा पर पहुंच रहे हैं। हजारों फलस्तीनी, जो इस्राइली आदेश पर दक्षिण की ओर विस्थापित हुए थे, अब उत्तरी गाजा लौट रहे हैं। हालांकि, गाजा सिटी और अल-शाती शरणार्थी शिविर में व्यापक तबाही का सामना करना पड़ रहा है। एक फलस्तीनी ने कहा 'हम घर लौट रहे हैं, लेकिन क्या बचा है?'
दो सालों की त्रासदी
गौरतलब है कि 07अक्टूबर 2023को हमास के हमले के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में 67,000से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हमास ने 251बंधकों को अपहृत किया था, जिनमें से अब तक 148जीवित लौट चुके हैं—105 2023के युद्धविराम में, 30 2025के समझौते में। आठ को इस्राइली सेना ने बचाया, जबकि पांच हमास ने बिना शर्त छोड़ा। 58शव इस्राइल लौटाए गए, जिनमें तीन को IDF की गोलाबारी में मारा गया।
इससे पहले नवंबर 2023 और जनवरी 2025 के युद्धविरामों में भी बंधक-कैदी विनिमय हुए थे। हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या ने कहा, "अमेरिका और मध्यस्थों से गारंटी मिली है कि युद्ध पूरी तरह समाप्त हो गया।" हालांकि, हमास ने विदेशी निगरानी को खारिज किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply