इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय से था करीबी रिश्ता
Indore BJP Leader Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मोनू कल्याणे है जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी बताया जा रहा है। विधानसभा इंदौर-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में होती थी।
बता दें कि रविवार के दिन 23 जून को मोनू क्लयाणे को गोली मारी गई है। मोनू को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना एमजी रोड का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने इस हत्या को अंजाम दिया था। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही साथ इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब मोनू किसी रैली की तैयारी के बाद घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे। वो मोनू से बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने मोनू पर गोलिया चला दी। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि मोनू के अलावा उसके दोस्तों पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वो बच गए।
कैलाश विजयवर्गीय ने की परिवार से मुलाकात
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय, मोनी के घर पहुंचे और परिवार से बातचीत भी की है। इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply