फ्री चॉकलेट या कूपन का लालच पड़ सकता है भारी, नए साल पर WhatsApp स्कैम से रहें सावधान
New Year WhatsApp Scam:क्रिसमस का त्योहार खुशियां और उपहारों का मौसम है, लेकिन साइबर अपराधी इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को ठगने के नए तरीके अपनाते हैं। 2025 में वॉट्सऐप पर स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां फ्री गिफ्ट, चॉकलेट हैम्पर्स या कूपन के लालच से यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। ये स्कैमर्स त्योहार की खुशियां को फायदा उठाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। यानी एक गलत क्लिक से हजारों-लाखों का नुकसान हो सकता है। तो चलिए क्रिसमस पर जानते है त्योहारी सीजन में इस तरह के स्कैम से खुद को कैसे बचा सकते हैं।
स्कैम कैसे काम करता है?
दरअसल, ये स्कैम आमतौर पर वॉट्सऐप मैसेज से शुरू होते हैं, जिन्हें दोस्तों या परिवार द्वारा भेजे जाते है। मैसेज में 'मेरी क्रिसमस! आपको गिफ्ट मिला है' या 'क्रिसमस बोनस क्लेम करें' जैसी लाइनें होती हैं, साथ में एक लिंक। इस लिंक पर क्लिक करने से यूजर एक फेक वेबसाइट पर पहुंचता है, जो बैंक या ब्रांड की नकल करती है। यहां यूजर से मोबाइल नंबर, OTP, बैंक डिटेल्स या ऐप इंस्टॉल करने को कहा जाता है। इंस्टॉल होने वाला ऐप मालवेयर होता है, जो फोन में घुसकर कीस्ट्रोक्स रिकॉर्ड करता है, OTP पढ़ता है और बैंकिंग ऐप्स को एक्सेस करता है। इसके बाद स्कैमर्स बिना यूजर को पता चले ट्रांजेक्शन कर अकाउंट खाली कर देते हैं। कभी ये मैसेज शेयर करने की शर्त रखते हैं, जैसे 5 ग्रुप्स या 20 दोस्तों को फॉरवर्ड करें, ताकि स्कैम फैले।
स्कैमर्स त्योहार की थीम का इस्तेमाल करते हैं। जैसे - फ्री गिफ्ट या कैशबैक, 'क्रिसमस स्पेशल गिफ्ट' या 'कैश रिवॉर्ड' का लालच, चॉकलेट के बड़े ब्रांड की नकली गिवअवे, जहां हैम्पर्स जीतने के लिए क्विज या सर्वे भरना पड़ता है। इसके अलावा कूपन या वाउचर्स, जो शॉपिंग कूपन या डिस्काउंट के ऑफर के बहाने लोगों को फंसाता है।
खुद को सुरक्षित कैसे रखें?
1. लिंक्स पर क्लिक न करें:अनजान या संदिग्ध लिंक्स, यहां तक कि दोस्तों से आए हों, तो सेंडर से वेरिफाई करें। स्पेलिंग एरर्स या अजीब URL चेक करें।
2. टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें:वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर 6-डिजिट PIN और रिकवरी ईमेल सेट करें। लिंक्ड डिवाइसेस चेक करें।
3. पर्सनल इंफो शेयर न करें:कोई बैंक या ब्रांड गिफ्ट के लिए OTP, CVV या क्रेडेंशियल्स नहीं मांगता। फ्री ऑफर्स पर शक करें।
4. संदिग्ध ऐप्स हैंडल करें:अगर ऐप इंस्टॉल हो गया, तो इंटरनेट ऑफ करें, ऐप अनइंस्टॉल करें और बैंक से अकाउंट फ्रीज करवाएं।
5. रिपोर्ट करें:संदिग्ध मैसेज को वॉट्सऐप में रिपोर्ट और ब्लॉक करें। नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट फाइल करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply