APPLE यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, जल्दी से कर लें अपने फोन में ये सेटिंग, वरना हैक हो सकता है आपका IPHONE

Apple Users: कुछ महीनों के बाद हमारे फोन में एक अपडेट का ऑप्शन आता है। कई बार इस पर हम ध्यान दे देते है तो कई बार उससे इग्नोर कर देते है। लेकिन आज हम आपको इसके बारे में कुछ ऐसा बताएंगे जिसके बाद आप कभी भी ससे इग्नोर नहीं करेंगे। दरअसल सीईआरटी-इन नाम की एक कंपनी ने एपल फोन यूजर्स को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका फोन हैक हो सकता है।
ऐपल यूजर्स के लिए चेतावनी
दरअसल सीईआरटी-इन एजेंसी ने ऐपल यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी है। जारी चेतावनी में वल्नेरेबिलिटी नोट सीआईवीएन-2023-0303 में बताया गया है। इसमें ऐपल आईओसी और आईपेड आएस में मौजदू वल्नेरेबिलिटीज ही डिटेल्स दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने पुराने ओएस वर्जन पर काम कर रहे है तो इससे हैकर्स आपके फोन को हैक कर सकते है।
उन्होंने बताया कि पुराना ओएस की वजह से हैकर्स टार्गेटेड डिवाइस का फुल कंट्रोल रिमोटली हासिल कर सकते हैं। बता दें कि आईओएस और आईपेडओएसमें वल्नेरेबिलिटी होता है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स टार्गेटेड डिवाइस के रिमोट एक्सेस से रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
क्या है CERT-IN एजेंसी
CERT-In मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाली एजेंसी है। आसान भाषा में कहें, तो इस सरकारी एजेंसी का काम साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों से डील करना होता है। ये एजेंसी लगातार इंटरनेट से जुड़ी तमाम चीजों को मॉनिटर करती रहती है, जिसकी मदद से लोगों को वक्त पर किसी खतरे की जानकारी दी जा पाती है।
Leave a Reply