रेलवे बोर्ड को मिलीं पहली महिला CEO और अध्यक्ष, जानें कौन हैं जया वर्मा सिन्हा

Railway Board Gets First-Ever Woman CEO: केंद्र ने आज जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिससे वह रेल मंत्रालय के 105 साल पुराने इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला बन गईं है। वह अनिल कुमार लाहोटी का स्थान लेंगी। यह नियुक्ति 1 सितंबर से उनकी सेवानिवृत्ति तक प्रभावी रहेगी।
दरअसल, मौजूदा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसे लेकर रेलवे ने वरीयता के आधार पर चार लोगों का पैनल तैयार किया था। मोदी सरकार ने जया वर्मा सिन्हा को इस पैनल का अध्यक्ष बनाने पर लगभग अपनी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि बालासोर में कोरामंडल एक्सप्रेस हादसे के वक्त जया वर्मा सिन्हा पूरी घटना पर विस्तार से जानकारी दे रही थीं। इस घटना को लेकर जया वर्मा सिन्हा ने पीएमओ में पावर प्रेजेंटेशन भी दिया था।
इस दौरान उनकी कार्यशैली की काफी सराहना हुई। अब रेलवे के क्षेत्र में बेहतर काम करने की उम्मीद पर सरकार इस महिला अधिकारी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि जया वर्मा सिन्हा को रक्षाबंधन पर मोदी सरकार से रेलवे बोर्ड चेयरमैन पद का तोहफा मिल सकता है।
कौन हैं जया वर्मा सिन्हा?
जया वर्मा सिन्हा ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इसके बाद 1988 में यह भारतीय रेलवे परिवहन सेवा (IRCTC) से जुड़ गये। दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दिया है। जया वर्मा सिन्हा पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन में DRMके पद पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह दक्षिण पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक भी रह चुकी हैं।
जया वर्मा सिन्हा चार वर्षों तक बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार भी रहीं। उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। अब देखना यह होगा कि रेलवे में कई अहम पदों पर योगदान दे चुकीं जया वर्मा सिन्हा अगर रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन बनती हैं तो वह रेलवे में अपने अनुभवों का क्या फायदा देंगी।
Leave a Reply