अडानी पर संजय सिंह के बयान पर सुप्रीम ने लगाई फटकार, कहा- 'आपको इसकी इजाजत नहीं'

नई दिल्ली: शुक्रवार को कोर्ट में AAPके राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पेशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जज नाराज हो गए और उन्होंने संजय सिंह से यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा है तो यहां आने की जरूरत नहीं है। दरअसल, दिल्ली के राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने शुक्रवार को उन्हें 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली की शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में संजय सिंह को EDने 4अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
जब कोर्ट ने संजय सिंह की पेशी की अगली तारीख 27 अक्टूबर तय की और संजय सिंह को अपनी बात रखने का मौका दिया तो संजय सिंह ने EDसे लेकर अडानी तक पर आरोप लगाना और सवाल उठाना शुरू कर दिया। संजय सिंह ने कहा, ''8 दिन की हिरासत में EDने उनसे मुश्किल से 2-3 घंटे ही पूछताछ की और सिर्फ एक ही शख्स से उनका आमना-सामना कराया। आप उनके सवाल देखिए, वो कैसे सवाल पूछ रहे हैं। वो पूछ रहे हैं कि क्या मैं अपना हूं'' माँ. आपने किसी को पैसे क्यों दिए, किसी की मदद के लिए पैसे क्यों दिए?'
संजय सिंह ने कहा, "अगर उनकी मंशा जांच करने की होती तो वे इसे गंभीरता से करते,यह मनोरंजन विभाग बन गया है।" इस बार जज एमके नागपाल ने कहा कि आपसे रोजाना पूछताछ की गई है। संजय सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने जज से कहा, ''मैंने अडानी घोटाले की जांच के लिए याचिका दी थी, लेकिन कोई जांच नहीं हुई।''
संजय सिंह की बातें सुनकर जज एमके नागपाल नाराज हो गए और कहा, 'यह बिल्कुल असंबद्ध मामला है, अगर मोदी या अडानी के लिए कुछ कहना है तो इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। "ठीक है, लेकिन राजनीतिक भाषण देने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अगर आप यही करना चाहते हैं तो यहां आने की जरूरत नहीं है। आपकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है।" आपको बता दें इससे पहले 10अक्टूबर को अदालत में सुनवाई के दौरान जज ने कहा था कि संजय सिंह को मीडिया में बयानबाज़ी से बचना चाहिए।
Leave a Reply