HARYANA CRIME: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ 5 लाख की लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गोहाना शहर के रेलवे स्टेशन के पास पिस्तौल की नोंक पर एक प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ पांच लाख की लूट मामले में बड़ा खुलासा किया है। जीआरपी आईपीएस संगीता कालिया ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जीआरपी थाने के माध्यम से उन्हें एक करोड़ 5 लाख की लूट मामले की जानकारी मिली थी। लूट की वारदात में मुख्य आरोपी राजकरण के शामिल होने की जानकारी मिली थी। डीएसपी हिसार के नेतृत्व में टीम गठन किया। गिरफ्तारी को लेकर सीआईए गोहाना, जींद, और रोहतक एसएचओ सभी टीमों ने संयुक्त रूप से काम किया।
जानकारी के मुताबिक के षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने पहले ही अपने मोबाइल को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था और बाद में अपने मोबाइल के सिम भी तोड़ दिए थे। वहीं पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिल रहा था। लेकिन पुलिस ने एक आईडी क्रिएट करने वाले व्यक्ति से सबूत मिला। वहीं आरोपी अपने परिवार के साथ घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। आरोपी जोधपुर ,महाराष्ट्र, गुजरात,यूपी अलग-अलग राज्यों में रहे हैं और लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही थी और लगातार टीम छापेमारी कर रही थी। वही पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है और जहां लूट की अमाउंट की सारी राशि एक करोड़ 5लाख रु बरामद की गई है और तीन आरोपियों को भी काबू किया गया है। पुलिस ने लूटी हुई रकम को राजकरण की ससुराल नूरन खेड़ा से बरामद की है। वही ढाई ढाई लाख रुपये सुनील और गुरजीत से भी बरामद किए गए हैं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को हरियाणा नरवाना से गिरफ्तार किया है और रिकवरी भी कर ली गई है। आरोपी राजकरण, सुनील और गुरजीत को गिरफ्तार किया गया है। राजकरण और सुनील उर्फ बबला दोनों सगे भाई हैं। तीनों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं। जहां 2आरोपी गोहाना के गांधीनगर के रहने वाले हैं और तीसरा आरोपी सदर थाना गोहाना के अंतर्गत गांव नूरन खेड़ा का रहने वाला है। मुख्य आरोपी राजकरण है और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
1 करोड़ 5 लाख की रिकवरी
वहीं पुलिस ने बहुत कम समय में आरोपियों तक पहुंच एक करोड़ 5लाख रुपए की रिकवरी की है। वही पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद मानी जा रही है। हालांकि आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश कर रिमांड की डिमांड की जाएगी। गौरतलब है कि जीआरपी द्वारा तीन टीमें गठित की गई थी और जिसमें एक टीम मुजफ्फरनगर और जोधपुर रवाना की थी और साथ स्पोटिव टीम रखी थी।
कथुरा का रहने वाला है प्रॉपर्टी डीलर
गौरतलब है कि राजेश नाम का प्रॉपर्टी डीलर गांव कथुरा का रहने वाला है। राकेश नरवाल प्रॉपर्टी लेने बेचने का काम करता है। राकेश नरवाल ने बताया था कि राजकरण निवासी गांधी नगर गोहाना मेरे पास 2020 से फार्म हाउस काम कर रहा था। उसने मुझे दस एकड़ जमीन का का सौदा करने के लिए बताया था।उसने एक एक बार उसे जमीन वाली पार्टी को देने के लिए तीस लाख रुपए भी लिए।जहां एक करोड़ पांच लाख रुपए उसी पार्टी को देने को गोहाना गांधी नगर के पास और रेलवे स्टेशन के पास पैसे ले कर आया तो पिस्तौल की नोंक पर एक करोड़ 5 लाख की लूट हुईई थी।
मामले में रोहतक जीआरपी थाना पुलिस को जैसे ही लूट की शिकायत मिली तो पुलिस की तीन टीम हिसार डीएसपी के नेतृत्व में सक्रिय की थी और बताए गई जगहों पर रेड की गई। और इस प्रकार बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है।
Leave a Reply