HARYANA NEWS: करनाल में खिलाड़ियों को सीएम मनोहर लाल ने किया सम्मानित, कहा- हमारे खिलाड़ी धाक्कड़ पहलवान है

करनाल: हरियाणा के करनाल में एशियाई खेलों के पदक विजेता हरियाणवी खिलाड़ियों के लिया “सम्मान समारोह”कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मनोहर लाल ने शिरकत की। साथ ही खिलाडियों को सम्मान के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी धाक्कड़ पहलवान है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा यहांउपस्थितसभी 22 मेडलिस्ट और जो मेडल नहीं आ पाए उनके माता पिता व कोच बंधुओं का मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि ने आज का कार्यक्रम सम्मान समारोह कहा जा रहा है। मगर मैं इसे गर्व व आभार का कार्यक्रम भी कहूंगा। सीएम ने कहा हमारे हरियाणा के खिलाड़ियों की 30 से 40 प्रतिशत भागीदारी है।
देश और प्रदेश का मान बढ़ाया
सीएम ने कहा इन्होंने देश व प्रदेश का भी मान बढ़ाया मैं इनका आभार प्रकट करता हूँ। सीएम ने कहा जब खिलाड़ी प्रदेश में खेलता है तो प्रदेश के मान को बढ़ाता है जब देश के लिए खेलता है तो देश का मान बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि खेल किसी भी देश मे हो रहा हो नजरें जमाएं सभी लोग लगाए रहते है। जीत का डंका बजने पर सारा प्रदेश व देश झूम उठता है। 80 हमारे खिलाड़ी इन खेलों में गए है जिसमे 30 मेडल जिसमे से 44 मेडलिस्ट हुए जिसमे टीम गेम्स भी थी।
44 खिलाडियों को किया सम्मानित
समारोह के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा शान बने इन खिलाड़ियों को आज इनाम दिया गया है। 44खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। हरियाणा देश में खेल के हब तौर पर विकसित हो रहा है। आज हरियाणा में 1100खेल नर्सरींयां चल रही है , जहां पर जहां से अच्छे खिलाड़ी सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने आज हरियाणा में खेलो इंडिया योजना के तहत 15केंद्र खोलना मंजूर किए हैं। इनमें से 10के अंदर आज शुरू हो गए हैं , 5केन्द्र के अंदर अगले साल तक शुरू हो जाएंगे।
2नवंबर को अमित शाह करनाल के दौरे पर आएंगे- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास रहेगा कि जो 5जिले रह गए हैं, उनमें भी केंद्र सरकार से खेलो इंडिया के तहत केंद्र खोलने की मांग की जाएगी। डीएसपी के पद पर भर्ती हुए खिलाड़ियों के प्रमोशन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमोशन के एक नियम होते हैं, इनके तहत डीएसपी बने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग लेनी होगी। 2नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करनाल के दौरे पर आएंगे। इस दौरान में अंत्योदय की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से आईएएस अधिकारियों पर की जा रही कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एसीबी का काम करप्शन रोकना है, जो भी करप्शन करेगान, उसे पर कार्रवाई की जाएगी। हम यह नहीं कहते कि करप्शन जीरो हो गया है लेकिन इस पर रोक लगी है।
सतलुज जमुना लिंक निर्माण पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सही फैसला आया है , पंजाब को हमेशा ही इसको लेकर आपत्ति रहती है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि पहले नहर का मसाला देखा जाएगा।
Leave a Reply