खेतों में पराली न जलाने पर किसानों को मिलेंगे 1000 रुपये, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: धान के सीजन में कई किसान पराली जला देते हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने किसानों के लिए कृषि यंत्र साथी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप पर किसान अपनी फसल का पंजीकरण कराकर प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर उपमंडल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें कि,SDM विकास यादव ने बताया कि किसान अपनी धान की फसल की पराली को आग के हवाले न करें। किसान कृषि यंत्र साथी एप पर 1 से 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे उनको फसल बेचने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान अपनी पराली की गांठें बना सकता है या उसे खेत के अंदर खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। जो किसान अपने खेतों में मशीनों के जरिए पराली के अवशेषों को मिट्टी में मिलाएंगे, वे उनका प्रबंधन करते समय जीपीएस लोकेशन के साथ तस्वीरों का रिकॉर्ड भी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा किये गये पराली प्रबंधन कार्य का सत्यापन ग्राम स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इसके बाद समिति की मंजूरी के बाद किसानों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को सरकार की ओर से प्रति एकड़ एक हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।
Leave a Reply