प्रदूषण को लेकर सख्त हरियाणा सरकार, पराली जलाने के मामले बिल्कुल शून्य हो ऐसा हमारा प्रयास है- सीएम मनोहर लाल

करनाल: हरियाणा के करनाल में पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है इस प्रकार जवानों से मिलना। लोगों में बहुत उत्साह था। आज हमने पुलिस के कुछ भत्ते बढ़ाए हैं- डाइट मनी, कन्वेयंस मनी, वर्दी का भत्ता बढ़ाया गया है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों पर जो पुलिस के अधिकारी है उनके बेसिक सैलरी का 20% बढ़ाया गया है। हमने हमारे DGP साहब से आग्रह किया है कि पुलिस लाइन में जितने विद्यालय है उसमें ई-लाइब्रेरी बने। इसके साथ ही प्रदूषण को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पराली जलाने के मामले में हमारी लगातार नजर है, कहीं भी ऐसा विषय नहीं है जिसकी चिंता हमें हो। जितना पहले था उससे कम ही है उससे ज्यादा नहीं हुआ है। लेकिन पराली जलाने के मामले बिल्कुल शून्य हो ऐसा हमारा प्रयास है।
सर्वोच्च न्यायालय का सीएम ने किया धन्यवाद
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि SYL हरियाणा की जीवन रेखा और हरियाणावासियों का हक है। मुझे उम्मीद कि पंजाब सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर अविलंब अमल करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया।
हरियाणा को वर्षों से लंबित हक दिलाने का काम करें- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि SYL का सर्वे का कार्य बिना देरी के पूर्ण कराकर हरियाणा को वर्षों से लंबित हक दिलाने का काम करें। SYL कैनाल का निर्माण न कर कर पंजाब हरियाणा के 1.9 एमएएफ जल का उपयोग कर रहा है। हरियाणा को SYL का पानी मिलने पर प्रदेश की 10.08 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी।
Leave a Reply