HARYANA FIRE: दुकान में सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, 5 बच्चे सहित 7 लोग झुलसे
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में एक दुकान में गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक दुकानदार और एक बुजुर्ग के इलावा 5बच्चे भी झुलस गए। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद कुछ इलाज के लिए पांच घायलों को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया है। दुकानदार के घायल भाई ने बताया कि उनकी दुकान में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर भरने का काम भी किया जाता है जिसके चलते यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।
आपको बता दें कि बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर भरने का अवैध रूप से काम हर जगह किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कभी भी इस पर अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया गया जिसके चलते आज बल्लभगढ़ की चावला कॉलनी की एक दुकान में सिलेंडर फटने से दुकानदार के भाई और एक बुजुर्ग के अलावा 5से 10वर्ष के 5बच्चे भी झुलस गए जिन्हें बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन यहां बर्न वार्ड नहीं होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को कुछ इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया है। अस्पताल में दाखिल दुकानदार के घायल भाई ने बताया कि यह दुकान उसके भाई की है और वह गांव गया हुआ है जिसके चलते वह दुकान पर बैठा था उसने स्वीकार किया कि यहां बड़े सिलेंडर से छोटा सिलेंडर भी भरा जाता है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी में बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की घटना सिलेंडर फटने से हुई है या इसके पीछे कोई और बात है इसलिए सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी तभी मालूम होगा कि वास्तव में हुआ क्या था। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक दुकानदार एक बुजुर्ग और पान छोटे बच्चे घायल हुए हैं।वहीं घायलों का इलाज करने वाले सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सिलेंडर फटने से 7 लोगों को यहां लाया गया है जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply