HARYANA NEWS: बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सीएम सैनी ने किसानों को दी बड़ी राहत, बहन-बेटियों से की खास अपील

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी की प्रेस कांफ्रेंस कर बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान को लेकर कई बड़े ऐलान किए है। उन्होंने कहा कि "पिछले दिनों हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है। बाढ़ से फसलों और कुछ जान-माल का नुकसान हुआ है। अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। आज मैंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से भारी वर्षा के कारण घरों घरेलू सामान और पशुओं की जो हानि हुई है उसके लिए मुआवजा के तौर पर 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार की राशि उनके खातों में पहुंचाई है।
सीएम सैनी ने कहा कि बाढ़ से हुई नुकसान की भरपायी के लिए ई शतीपूर्ति पोर्टल खुला हुआ था। 5लाख किसानों ने 31लाख एकड़ का पंजीकरण करवाया है। सत्यापन का काम जारी है। जहां पानी भर गया है वहां प्रति एकड़ 15हज़ार का मुआवज़ा दिया जाएगा। प्रभावित किसान के खाते में भी ख़राबे की मुआवज़ा राशि पहुचा दी जाएगी। भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनके लिए भी कुछ आर्थिक सहायता दी जा रही है। ट्यूब वेल के बिजली बिलों का भुगतान दिसम्बर 2025तक स्थगित करने की घोषणा करता हूं। बिल पर लगनें वाला सरचार्ज नहीं लिया जायेगा। जिन बिलों का भुगतान जुलाई 2025तक किया जाना था अब जनवरी 2026तक किसी अतिरिक्त शुल्क के बिना देय होंगे इससे 7लाख 10हज़ार किसानों को तुरंत वित्तीय राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि फसली ऋण की वसूली को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस फैंसले से 3लाख किसानों को राहत मिलेगी इसके लिए भी सर्वे हो रहा है। राज्य में धान की ख़रीद 1अक्टूबर से होती थी किसानों की मांग पर इसे जल्दी शुरू किया गया। हमने बाजरे की खरीद 22सितंबर से आरंभ की है। कल तक 5लाख मीट्रिक टन की आवक हुई है इसमें से 3लाख 58हज़ार मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 109करोड़ डाले भी जा चुके हैहमने बाजरे की खरीद 22सितंबर से आरम्भ की है।
सीएम सैनी ने बहन-बेटियों से की अपील
नायब सैनी ने कहा कि हमने 25सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की। उसी दिन इसके लिए ‘लाडो लक्ष्मी ऐप‘ भी लांच किया ,इस ऐप पर पिछले 6दिनों में 171946बहन-बेटियों ने अपना पंजीकरण कराया। सभी बहन-बेटियों से अनुरोध हूं कि जल्द ही अपना पंजीकरण करवा लें। हम इस योजना की पहली किस्त 1नवम्बर को आपके बैंक खातों में डालने जा रहे हैं। हमने एक टोल-फ्री नंबर 18001802231 और एक हेल्पलाइन नंबर 01724880500 भी जारी किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply