Haryana News: तालाब में मिला पूर्व महिला सरपंच का शव, जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: हरियाणा के उचाना जिले के मनोरपुर गांव के पूर्वमहिला सरपंच खुजानी देवी की जलघर के तालाब में डूबने से मौत हो गई। साल 2009 में हुए सरपंच के चुनाव में 640 वोटों से जीत हासिल की थी। महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। आमजन ने डायल 112के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर फॉरेनसिक टीम की निगरानी में डेड बॉडी को निकलवाया।
पुलिस अधिकारी SHO बलजीत सिंह ने बताया कि हमें आमजन से सूचना मिली थी कि मनोरपुर गांव के जलघर में बने पानी के तालाब में बुजुर्ग महिला की डेड बॉडी मिली है। जिसकी पहचान पूर्व सरपंच खुजानी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिवार के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया। शव को जींद के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। वहां पर पोस्टमार्टम किया जायेगा। परिवार के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महिला की दवाइयां चली हुई थी और वो मानशिक रूप से परेशान थी
आम जनता ने लोगों को दी सूचना
आमजन ने बताया की मनोरपुर गांव के जलघर में बने तालाब में एक महिला की डेड बॉडी दिखाई दी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply