Dengue In Haryana: हरियाणा में डेंगू का कहर, डरा रहे ये आंकड़े

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को बढ़ा दिया है। अंबाला जिला में सबसे ज्यादा मामले नारायणगढ़ और शहजादपुर से सामने आ रहे है। अभी तक अंबाला में 225 डेंगू के केस आ चुके है।
फिलहाल की बात करें तो अंबाला कैंट में 45 डेंगू के मरीज एक्टिव है और इनमें से कुछ अस्पताल में उपचाराधीन है तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं और उपचार भी करा रहे है। हालांकि राहत की बात ये है की अभी तक अंबाला में कोई भी मौत डायरेक्ट डेंगू से नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।
पूरे हरियाणा में डरा रहा है डेंगू
पूरे प्रदेश में डेंगू डरा रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है डेंगू पर काबू पाने की लेकिन इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा तभी डेंगू से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। डेंगू के लक्षण नजर आएं तो अस्पताल में जाकर इसकी जांच जरूर कराएं। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला के डिप्टी CMO राकेश सिंगला ने बताया कि अबकी बार ज्यादा बारिश होने के कारण भी डेंगू के मरीज ज्यादा आ रहे है।
अंबाला में 225 केस डेंगू के सामने आए है
उन्होंने कहा की अंबाला में सबसे ज्यादा डेंगू के केस नारायणगढ़ और शहजादपुर से आ रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक अंबाला में 225 केस डेंगू के सामने आए है और अभी की बात करें तो अंबाला में 45 डेंगू के एक्टिव कैसे है। उन्होंने बताया कि इनमे से कुछ अस्पताल में उपचाराधीन है और कुछ घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जब भी निकले तो पूरी बाजू के कपड़े पहनकर निकलें ताकि मच्छर न काट सकें। उन्होंने कहा की अगर कोई घर में डेंगू का मरीज है तो उसको मच्छरदानी से ढककर रखें ताकि मच्छर उससे कीटाणु लेकर दूसरे घर के सदस्यों में न फैला सके ।
Leave a Reply