UP ACCIDENT: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, लेंटर गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

UP ACCIDENT: उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि बुलंदशहर जिले के गांव मवई में देर रात मकान का लेंटर गिर गया। इस हादसे में मकान के 4 लोग मलबे के नीचे दब गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस और राहत और बचाव की टीम पहुंची, लेकिन जब तक चारों ने दम तोड़ दिया, हालांकि सभी के शवों को बाहर निकल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला गया था। परिवार के 13 सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। लेकिन अचानक देर रात को परिवार के 4 लोगों पर लिंटर गिर गया। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। देर रात हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए।
मौके पर पहुंची सीओ समेत अन्य अधिकारियों की कई टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। फिलहाल राजपाल और उनकी पत्नी सुनीता, कुलदीप और धर्मेंद्र की मौत की पुष्टि हो गई है। मौके पर जिलाधिकारी पहुंचे हैं।
Leave a Reply