Gadar 2 के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, फिल्म यूट्यूब पर हुई लीक

Gadar 2 Online Leak: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। इस फिल्म ने रिलीज होती ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। वहीं अब गदर 2 के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ये पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है।
इस यूट्यूब चैनल पर लीक हुई फिल्म
सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को HTD 3 star boysनाम के यूट्यूब चैनल ने लीक किया है। बताया जा रहा है इस चैनल पर फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई है । वहीं इस चैनल पर फिल्म के आने के महज 4घंटे तक ही फिल्म को देखा जा सका, जिसके बाद इस फिल्म को चैनल से हटा लिया गया है। बताते चलें, गदर 2बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। जहां पहले ही दिन फिल्म ने 40करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरे दिन ये फिल्म 43करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बताते चलें, शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे। प्रभास की 'आदिपुरुष' पहले दिन के 36 करोड़ रुपये के साथ, 'पठान' के बाद दूसरे नंबर पर थी। अब सनी की फिल्म 'आदिपुरुष' से निकल गई है। तमाम ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, गदर 2 वीकेंड पर और भी जबरदस्त कमाई कर सकती है।
इस फिल्म के साथ हुई क्लैश
वहीं फिल्म के कास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही फिल्म ‘गदर 2’ का भी डायरेक्शन किया है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से हुआ है।
Leave a Reply