G-20 Summit: दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान, ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे पूरी तरह बंद

G-20 Summit: जी-20 की बैठक को लेकर दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसी बीच सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के मेट्रो स्टेशन की लिस्ट शेयर की है।
जी-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी जारी
दरअसल इस बैठक के लिए नॉर्थन रेलवे ने नई दिल्ली में 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। कई सड़कें बंद रहेंगी। वहीं, कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे। जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सुरक्षित किले में तब्दील रहेगी। मेट्रो स्टेशन को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है। हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी।
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे पूरी तरह बंद
एडवाइजरी के मुताबिक, मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है। वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है।
Leave a Reply