समय से पहले प्रधानमंत्री के पद से नवाज शरीफ को क्यों हटाया गया? सालों बाद शरीफ ने बताया कारण
Pakistan news: पाकिस्तान में अगले साल यानी 8 फरवरी को आम चुनाव कराया जाएगा। हालांकि अभी से चुनाव की सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है। इस बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बताया कि 1999 में उन्होंने सरकार से अपदस्थ क्यों कर दिया था। शरीफ ने बताया कि तत्कालीन जनरल परवेज मुशर्रफ ने करगिल योजना का विरोध करने की वजह से सरकार से अपदस्थ कर दिया था।
समय से पहले शरीफ ने क्यों छोड़ी पीएम की कुर्सी?
दरअसल नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार पीएम रहे है। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि समय से पहले उन्हें प्रधानमंत्री के पद से क्यों हटाया गया? पूर्व पीएम शरीफ ने कहा, ''मुझे बताया जाना चाहिए कि 1993 और 1999 में मुझे क्यों हटाया गया था। जब मैंने कारगिल योजना का विरोध किया था और कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए।'' इसलिए मुझे (जनरल परवेज़ मुशर्रफ की ओर से) हटा दिया गया। बाद में मेरी बात सच साबित हुई।
सालों बाद शरीफ ने उठाया इस बात से पर्दा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान अपने सभी तीनों कार्यकाल के दौरान हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमारी सरकार को हटा दिया गया। वह यह भी नहीं जानते कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि हर बार ही मुझे क्यों हटाया गया। उन्होंवे आगे कही क जब वह देश (पाकिस्तान) प्रधानमंत्री थे उस दौरान भारत के दो प्रधानमंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर आए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “हमने हर मोर्चे पर बढ़िया काम किया था। मेरे कार्यकाल के दौरान, भारत के 2 प्रधानमंत्रियों (नरेंद्र) मोदी साहब और (अटल बिहारी) वाजपेयी साहब लाहौर आए थे। हमारी सरकार ने भारत तथा अन्य पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंधों में सुधार पर जोर दिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply