BB OTT 2: ‘2003 में पहली मुलाकात फिर...’ आलिया ने साझा की अपनी लव स्टोरी, मिस्ट्री मैन को लेकर भी किए कई खुलासे
Big boss ott 2: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 शुरू हो चुका है। ये मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में प्रीमियर हो रहा है। वहीं इस शो की होस्टिंग बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कर रहे है। इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। जहां उन्होंने अपने प्यार के दिनों को याद किया।
नवाजुद्दीन को लेकर आलिया ने किए खुलासे
दरअसल कुछ महीनों से आलिया और नवाज अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही अनबन को लेकर सुर्खियो में छाए हुए है। वहीं अब आलिया ने बिग बॉस के घर में पहुंचकर कई खुलासे के है। उन्होंने को-कंटेस्टेंट के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की किताब के कुछ पन्ने खोले और नवाज और अपने रिश्ते को लेकर कई बातें भी की।
2003 में हुई थी पहली मुलाकात
बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी लव स्टोरी को याद किया। उस पल को याद करते हुए, आलिया ने कहती है कि, “ वह नवाज से साल 2003 में मिली थी। उनका भाई तब उनका असिस्टेंट था। तब वे एकता नगर में रहते थे। मैं एक पीजी में रह रही था और बाहर निकाल दिया गया. उस दौरान उनके भाई ने मुझे कुछ दिन वहीं रहने को कहा था।
दूसरे शख्स को लेकर आलिया ने शेयर की बातें
आलिया आगे कहती है कि मैं कंफर्टेबल नहीं थी। मैंने सबसे पहले उनकी तस्वीरें देखीं और मुझे उनकी आंखें पसंद आईं। फिर हम मिले और प्यार हो गया। फिर हम साथ रहने लगे। यह हमारी जर्नी रही है। वहीं आलिया से दूसरे मैन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'दूसरा शख्स इटैलियन है और वह बहुत खूबसूरत है। इसमें कोई शक नही है। तो मेरी एक दोस्त उसे पसंद करती था और मैंने उसे ये सब बताया।
आलिया का दूसरा मैन है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त हमारे बीच कुछ भी नहीं था। तो उसने कहा कि उसे मेरी आंखें पसंद हैं और फिर हम बातें करने लगे। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह आपको सम्मान और प्यार देता है। वह आपको प्रोटेक्टेड और शिष्ट महसूस कराता है। इसलिए मैं 19 साल बाद खुलकर इस रिश्ते में आई। मैं डरी नहीं थी।
आलिया का शादी से उठा भरोसा
वहीं लिया से पूछा कि क्या उसकी शादी की कोई प्लानिंग है? इस पर आलिया ने कहा, "नहीं यार। इस जन्म में शादी तो नहीं करूंगी। अब शादी से भरोसा उठ गया है।”
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply