देओल परिवार में द्रिशा-करण का ग्रैंड वेलकम, ससुर ने फोटो शेयर कर कह दी दिल छू देने वाली बात
ENTERTAINMNET:पंजाबी रीति-रिवाज से सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण ने 18 जून को द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी की। वहीं शादी के बाद एक गैंड रिस्पेशन पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कई सितारें पहुंचे। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं। वहीं द्रिशा का देओल खानदान में स्वागत किया।
द्रिशा-करण का ग्रैंड वेलकम
दरअसल शादी से लेकर रिसेप्शन तक, हर फंक्शन की फोटो-वीडिया सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं कपल को फैंस काफी प्यार दे रहे है। रिसेप्शन पार्टी खत्म होने के बाद पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने बेटे और बहू की तस्वीरें शेयर कर प्यार भरा पोस्ट लिखा है। द्रिशा आचार्य का इससे अच्छा ग्रैंड वेलकम नहीं हो सकता है।
बहू के रूप में सनी को मिली बेटी
सनी देओल ने द्रिशा आचार्य का फैमिली में खूबसूरत अंदाज में स्वागत किया। ' सनी ने द्रिशा और करण की मंडप से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई। मेरे बच्चों तुम्हें आशीर्वाद। भगवान कृपा करें।
वहीं चाचा बॉबी देओल ने अलग अंदाज में वेलकम किया। उन्होंने द्रिशा के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर किया, 'अब हमारे परिवार में एक बेटी होने का सौभाग्य मिला है…भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।' इस पोस्ट पर रणवीर सिंह, पूनम ढिल्लौं सहित कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply