CPI Demands: CPI ने केरल में बढ़ाई I.N.D.I.A की टेंशन, राहुल गांधी को बदलनी पड़ सकती है अपनी सीट

Rahul Gandhi Seat: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A में कांग्रेस पार्टी की मुश्किले इन दिनों बढ़ गई है, राहुल गांधी ने साल 2019 के चुनाव में केरल की जिस वायनाड सीट से जीत दर्ज की थी, आज राहुल की उस सीट पर मुसीबत आ गई है, राहुल को अपनी वायनाड की सीट छोड़नी पड़ सकती है। दरअसल,राज्य की सत्ता में शामिल पार्टी CPI यानि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने इस सीट पर अपनी दावेदारी की मांग की है।
CPI ने की ये बड़ी मांग
हाल ही में केरल में हुई केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल CPI के राज्यसभा सांसद संदोश कुमार पी ने अपनी पार्टी को सीट देने की मांग की है,भाकपा नेता संदोश कुमार पी ने पार्टी की बैठक में कहा, कि सीपीआई को कांग्रेस से कहना चाहिए कि वे राहुल गांधी को वायनाड सीट से हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करें। केरल में सीपीआई माकपा (CPIM) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जोकि साल 2009 से गठन के बाद से वायनाड सीट पर चुनाव लड़ती आई है।
अन्य पार्टियां भी कर सकती हैं मांग
आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए और भी बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है, क्योंकि दूसरे राज्यों में भी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कई छोटे दल और क्षेत्रीय पार्टियां इस तरह की मांग कर सकती हैं, लेकिन खास बात ये है, इस गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस ही है।CPI की इस मांग के बाद ये कहा जा रहा है कि पार्टियां मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी ऐसी मांग कर सकती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply